logo

*खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध आकस्मिक छापामारी**10 डम्पर एवं 1 जेसीबी किये जब्त, 12,78,95

खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध आकस्मिक छापामारी।


10 डम्पर एवं 1 जेसीबी किये जब्त, 12,78,950 रूपये की पैनेल्टी राशि हुई जमा।

बाड़मेर, 16 दिसम्बर। खनिज विभाग, एसआईटी मय आरएसी द्वारा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध आकस्मिक छापामारी करते हुए 10 डम्पर एवं 1 जेसीबी जब्त किये गये। उक्त में से 5 डम्पर व 1 जेसीबी से पैनेल्टी राशि मय कम्पाउड राशि एवं एनजीटी फीस की कुल 12,78,950 रूपये की राशि जमा की गई है।

खान एवं भू विज्ञान विभाग के खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि खनिज विभाग, एसआईटी मय आरएसी द्वारा 11 से 16 दिसम्बर तक खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध आकस्मिक छापामारी करते हुए 10 डम्पर एवं 1 जेसीबी जब्त किये गये। उक्त में से 5 डम्पर व 1 जेसीबी से पैनेल्टी राशि मय कम्पाउड राशि एवं एनजीटी फीस की कुल 12,78,950 रूपये की राशि जमा की गई है। शेष जब्त 1 डम्पर पुलिस थाना सिणधरी, 1 पुलिस थाना बायतु, 1 पुलिस चौकी पायला कलां एवं 2 डम्पर पुलिस थाना मण्डली की सुपुर्दगी में खड़े करवाये गये है। उन्होने बताया कि खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध एसआईटी दलों एवं खनिज विभाग द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

0
17350 views